हर जिंदगी जी उठती है, जब सामने तू दिखती है...
हर आंखों मे तस्वीर तेरी होती है, जब सामने तू दिखती है...
हर चहरे पर चमक आ जाती है, जब सामने तू दिखती है...
हर होठो पर प्यारी सी मुस्कान होती है, जब सामने तू दिखती है...
हर जुबा मे तारीफ तेरी होती है, जब सामने तू दिखती है...
हर छोटा बडा दिल तुझमे ही खोया रहता है, जब सामने तू दिखती है...
हर खुशी मे तू ही तू होती है, जब सामने तू दिखती है...
नफरत करने वाले भी प्यार का गीत गाते है,जब सामने तू दिखती है...
सूरज की किरणो और बादलों में भी तकरार होती रहती है, जब सामने तू दिखती है...
कोई तुझे चमकाने को तरसता है तो कोई तेरी चमक से जलता है, जब सामने तू दिखती है...
हवाएं भी तुझे छुने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ा लेती है, जब सामने तू दिखती है...
नदियों का पानी भी गुनगुना कर बहता है, जब सामने तू दिखती है...
तुझे बस देखते रहने की हर दिल की ख्वाहिश होती है, ऐ हसीन वादियाँ जब सामने तू दिखती है...
हर हसीन लड़की मे भी कुछ कमी लगती है, ऐ हसीन वादियाँ जब सामने तू दिखती है...
0 Comments